मोहम्मद शमी को तगड़ा झटका, पत्नी- बेटी को हर महीने देने होंगे चार लाख रुपए
मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां को 1 लाख 50 हजार प्रति माह और बेटी को 2 लाख 50 हजार प्रति माह खर्च देने होंगे.
(Image credit- X)
Mohammad shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोलकाता हाईकोर्ट ने मोहम्मद शमी को हर महीने चार लाख रुपये अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा को देने का आदेश दिया है.
मेंटनेंस के लिए देने होंगे पैसे
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां को 1 लाख 50 हजार प्रति माह और बेटी को 2 लाख 50 हजार प्रति माह खर्च देने होंगे. यह पैसे मेंटेनेंस के लिए होंगे.
पिछले सात साल से चार लाख रुपए महीने के हिसाब से देना होगा
मोहम्मद शमी को यह रुपए पिछले 7 साल से 4 लाख रुपया महीना जोड़कर देना होगा. इसके साथ ही कोलकाता हाईकोर्ट ने निचली अदालत को 6 माह में केस का डिस्पोजल करने के आदेश दिए हैं
हसीन जहां ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती
मोहम्मद शमी और हसीन जहां विवाद के बाद पिछले कई साल से अलग रह रहे हैं. बेटी आयरा मां हसीन जहां के साथ रहती है. हसीन जहां ने क्रिकेट पर मेंटनेंस के लिए जरूरी पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था. हसीन जहां ने अलीपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिसमें कोर्ट ने 1.30 लाख रुपए देने का आदेश दिया था.हसीन जहां ने 6.50 रुपए की डिमांड की थी, जिसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट ने चार लाख रुपए महीना देने का आदेश दिया है.
2014 में हुई थी शादी, चार साल में टूटा रिश्ता
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात 2012 में हुई थी. साल 2014 में दोनों ने शादी की. 2015 में बेटी आयरा का जन्म हुआ, मगर शादी के चार साल बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और दोनों अलग रहने लगे. 2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, मारपीट, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए.हसीन जहां ने शमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. बीसीसीआई ने उसके बाद शमी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रोक दिया था.
फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं शमी
मोहम्मद शमी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. चोट की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया. वह आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलते नजर आए थे.