मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज हुआ मामला
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है. इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.
Mohammad Shami Death Threat: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी मेल के जरिए मिली है. इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को एफआईआर के लिए तहरीर दी है.
अमरोहा एसपी के आदेश पर अमरोहा साइबर सेल में घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है. क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को बताया कि मोहम्मद शमी के मेल पर रविवार को राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से एक मेल आया.
इस मेल में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. मेल में लिखा गया है- तुझे हम जान से मार देंगे. सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी.
मोहम्मद शमी के भाई हसीब का कहना है कि इस मेल की बाबत पुलिस में शिकायत की गई है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी ईमेल के जरिए मारने की धमकी मिली थी.
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक्शन में नजर आ रहे हैं. शमी आईपीएल में हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं.
हालांकि मोहम्मद शमी का प्रदर्शन फिलहाल आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है. वह विकेट के लिए इस लीग में अब तक संघर्ष करते हुए नजर आए हैं.