IPL में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स, रोहित की एंट्री
रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में 45 बॉल में 76 रन की पारी खेली, वह आईपीएल में रन चेज में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में टॉप-5 बैटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
(Image credit- X)
Most 50 Plus score while chasing in Ipl: आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव के अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को नौ विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा ने 21वीं बार आईपीएल में चेज करते हुए 50 प्लस का स्कोर बनाया और वह टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहुंच गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाया है.
01. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में चेज करते हुए 35 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. डेविड वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं.
02. विराट कोहली
विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. विराट कोहली ने आईपीएल में चेज करते हुए 27 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं.
शिखर धवन
शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. शिखर धवन ने आईपीएल में चेज करते हुए 23 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. शिखर धवन आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और दि्ल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं.
केएल राहुल
केएल राहुल का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. केएल राहुल ने आईपीएल में चेज करते हुए 23 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. केएल राहुल आईपीएल में आरसीबी, पंजाब किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में चेज करते हुए 21 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. रोहित शर्मा आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं.