BGT 2024-25 में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले टॉप-5 प्लेयर्स, लिस्ट में दो भारतीय

BGT 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड रहे. वह सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 7, 2025 5:53 PM IST

(Image credit- IANS)

Most balls faced in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज का नाम टॉप पर है. टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के दो बल्लेबाज हैं.

Yashasvi Jaiswal

01. यशस्वी जायसवाल

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में टॉप पर हैं. जायसवाल ने कुल 732 गेंदों (122 ओवर) का सामना किया. इस सीरीज में जायसवाल भारत के टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने पांच मैच की 10 इनिंग में 391 रन रहे. (Image credit- X)

(Image credit- X)

02. स्टीव स्मिथ

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम है. स्टीव स्मिथ ने कुल 571 गेंदों (95.1 ओवर) का सामना किया. स्टीव स्मिथ ने पांच मैच की नौ इनिंग में 314 रन बनाए.

Marnus Labuschagne (Image Source: Twitter)

03. मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. लाबुशेन ने BGT 2024-25 में 559 गेंदों (93.1 ओवर) का सामना किया. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने पांच मैच की नौ इनिंग में 232 रन बनाए.

(Image credit- X)

04. केएल राहुल

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का नाम है. केएल राहुल ने 551 गेंदों (92 ओवर लगभग) का सामना किया. भारतीय बल्लेबाज ने पांच मैच की 10 इनिंग में 276 रन बनाए.

Travis Head

05. ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ट्रैविस हेड ने 484 गेंदों (81 ओवर) का सामना किया. ट्रैविस हेड ने पांच मैच की नौ इनिंग में 448 रन बनाए.