×

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाले बैटर्स, कोहली ने कर दिया अनोखा कारनामा

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Virat Kohli RCB Record

Most Boundries in IPL History: आईपीएल में जमकर चौके-छक्कों की बारिश पहले सीजन से लेकर अब तक होते रही है. इस लीग में आज विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ा मुकाम हासिल करते हुए सबसे ज्यादा चौके-छक्के यानि बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई है.

kohli_R_C_B_

1. विराट कोहली

इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर हैं विराट कोहली, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए 1000 बाउंड्री पूरी की हैं। कोहली ने 248 पारियों में 8168 रन बनाए हैं. जिसमें 721 चौके और 280 छक्के लगाए हैं.

Shikhar Dhawan

2. शिखर धवन

इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम दूसरे स्थान पर है. धवन ने अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 920 बाउंड्री लगाई हैं. इसमें धवन ने 768 चौके और 152 छक्के लगाए हैं.

TRENDING NOW

3. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर के 184 पारी में 603 चौके और 282 छक्के लगाते हुए 885 बाउंड्री लगाई थी.

Rohit Sharma

4. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा का नाम चौथे नंबर पर आता है. रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल करियर में 256 पारियों में 603 चौके और 282 छक्के की मदद से 885 बाउंड्री लगाई है.

Chris Gayle

5. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. गेल ने आईपीएल करियर की 141 पारियों में 404 चौके और 357 छक्के की मदद से 761 बाउंड्री लगाई थी.

trending this week