ENG vs IND: राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त, सेंचुरी के बाद इस मामले में भी जो रूट निकले सबसे आगे

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने लॉर्ड्स में शतक जड़ने के बाद फील्डिंग में कमाल करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 11, 2025 9:56 PM IST

Joe Root

Joe Root Create History: लॉर्ड्स टेस्ट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे जो रूट इस टेस्ट में एक के बाद एक कमाल करते जा रहे हैं. पहले बल्ले से शतक जड़ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया तो अब फील्डिंग में भी रूट ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए हैं.

1. जो रूट (इंग्लैंड)

जो रूट ने फील्डिंग में यह मुकाम करुण नायर का शानदार कैच लपक कर पूरा किया. करुण रूट के टेस्ट में 211वें शिकार बने. अब तक रूट ने 156 टेस्ट मैच में 211 कैच लपके हैं जो इस फॉर्मेट में किसी फील्डर द्वारा पकड़े गए सबसे ज्यादा कैच हैं.

2. राहुल द्रविड़ (भारत)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चले गए हैं. राहुल द्रविड़ ने अपने 164 मैच के टेस्ट करियर में कमाल की फील्डिंग करते हुए 210 कैच लपके थे.

3. माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और अपनी स्लिप फील्डिंग के लिए मशहूर माहेला जयवर्धने ने अपने 149 टेस्ट मैच के करियर में 205 कैच लपके थे.

4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी इस लिस्ट में शामिल हैं. स्टीव स्मिथ कमाल के फील्डर हैं. उन्होंने अब तक 118 टेस्ट में 200 कैच पकड़े हैं.

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के पूर्व महान खिलाड़ी जैक कैलिस ने 166 टेस्ट मैच के करियर में कमाल की फील्डिंग करते हुए 200 कैच लपके थे.