Asia Cup के ये हैं फील्डिंग के बादशाह, कैच लपकने में हैं सबसे आगे
एशिया कप में फील्डिंग के दौरान सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में श्रीलंका के खिलाड़ियों का पलड़ा भारी रहा है.
एशिया कप के सबसे शानदार फील्डर
Most Catches in Asia Cup: क्रिकेट के खेल में टीम की हार और जीत बहुत हद तक उनकी फील्डिंग पर निर्भर रहती है. ऐसे में हर टीम मैच के दौरान बेहतरीन फील्डिंग करना चाहती है. हम आपको आने वाले एशिया कप से पहले बताएंगे इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच किन फील्डरों ने पकड़ा है.
1. माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)
इस लिस्ट में सबसे आगे श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माहेला जयवर्धने का नाम पहले स्थान पर है. जयवर्धने ने अपने क्रिकेट करियर में एशिया कप में कुल 28 मैच खेले थे. इसमें उन्होंने फील्डिंग के दौरान 15 कैच लपके थे.
2. यूनिस खान (पाकिस्तान)
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व महान खिलाड़ी यूनिस खान का नाम आता है. यूनिस खान ने अपने करियर में एशिया कप में अच्छी फील्डिंग करते हुए 14 कैच पकड़े थे.
3. अरविंदा डी सिल्वा (श्रीलंका)
तीसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी अरविंदा डी सिल्वा का नाम आता है. अरविंदा ने अपने करियर में 24 मैच एशिया कप के दौरान खेले. इसमें उन्होंने कुल 12 कैच लपके.
4. रोहित शर्मा (भारत)
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने अपने करियर में एशिया कप के दौरान 28 मैच खेले थे. इसमें रोहित शर्मा ने 11 कैच पकड़े थे.
5. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
श्रीलंका के दिग्गज फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का नाम भी लिस्ट में शामिल है. मुरलीधरन ने अपने करियर के दौरान एशिया कप में 24 मैच खेले थे. इसमें मुरलीधरन ने 10 कैच पकड़े थे.