IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने वाले बैटर्स, दिग्गजों के क्लब में हुई युवा जोड़ी की एंट्री

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में युवा जोड़ी की एंट्री हुई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 12, 2025 6:36 PM IST

Most Century Partnerships in IPL History: आईपीएल इतिहास में अब तक कई ऐसी जोड़ी रही है जिन्होंने लीग में जमकर नाम कमाया है. इसमें कोहली-डीविलियर्स समेत कई बड़े बल्लेबाजों की जोड़ी शामिल हैं. हम आपको आज आईपीएल इतिहास के उन जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी निभाई है.

1. एबी डीविलियर्स और विराट कोहली

इस खास लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली और एबी डीविलियर्स का नाम है. आरसीबी के दोनों दिग्गज ने आईपीएल इतिहास में 10 बार शतकीय साझेदारी बल्लेबाजी में निभाई है.

2. विराट कोहली और क्रिस गेल

आरसीबी के एक और दिग्गजों की जोड़ी दूसरे नंबर पर है. क्रिस गेल और विराट कोहली की जोड़ी ने आईपीएल इतिहास में अब तक 9 बार शतकीय साझेदारी निभाई है.

3. शिखर धवन और डेविड वॉर्नर

शिखर धवन और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने भी यह कमाल कई बार आईपीएल में किया है. इस जोड़ी ने आईपीएल में एक साथ 6 बार शतकीय साझेदारी निभाई है.

4. फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली

फाफ डुप्लेसी और और विराट कोहली भी एक साथ बल्लेबाजी करते हुए कई बार बड़ी साझेदारी निभा चुके हैं. दोनों ने आईपीएल इतिहास में 6 बार शतकीय साझेदारी निभाई है.

5. साई सुदर्शन और शुभमन गिल

दिग्गजों की लिस्ट में एक युवा जोड़ी की एंट्री हो गई है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने आईपीएल इतिहास में 5 बार शतकीय साझेदारी निभाई है.