लिस्ट ए में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज, करुण नायर ने दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह
लिस्ट ए में लगातार सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट…
Karun Nair
Most Consecutive List A Century: भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. नायर का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ लिस्ट ए में लगातार शतक लगाने वाले बैटर्स की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा लगातार लिस्ट ए शतक लगाए हैं.
1. एन जगदीशन
लिस्ट में पहले नंबर पर एन जगदीशन का नाम आता है. जगदीशन ने लिस्ट ए 2022-23 में कमाल की बैटिंग करते हुए लगातार 5 शतक लगाए थे. जगदीशन मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में भी कमाल के फॉर्म में है.
2. करुण नायर
कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. नायर ने मौजूदा सीजन में लगातार 4 सेंचुरी ठोके हैं. करुण अगर अगले मैच में भी शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह एन जगदीशन की बराबरी कर लेंगे.
3. देवदत्त पड्डिकल
करुण नायर से पहले देवदत्त पड्डिकल ने भी यह कमाल साल 2020-21 में किया था. पड्डिकल ने उस वक्त लिस्ट ए में कमाल की बैटिंग करते हुए लगातार 4 सेंचुरी लगाई थी.
4. कुमार संगाकारा
श्रीलंका के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने साल 2014-15 में बल्ले से कमाल करते हुए लगातार 4 लिस्ट ए सेंचुरी जड़ी थी.
5. एलविरो पीटरसन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एलविरो पीटरसन भी यह कारनाना कर चुके है. पीटरसन ने साल 2015-16 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए लगातार 4 शतक लगाए थे.