अपने घर पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टॉप 5 टीमें, भारत का दबदबा
भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में हराकर अपने घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. भारत साल 2012 के बाद अपने घर में नहीं हारी है.
Indian team celebrate victory against Bangladesh
Most consecutive Test series wins at home: भारतीय ने कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. भारत की घर में यह लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है. घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टॉप- 05 टीमों की लिस्ट.
01. भारत
टीम इंडिया इस लिस्ट में टॉप पर है. भारत ने घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीती है. भारत को घर में पिछली सीरीज हार 2012 में इंग्लैंड के हाथों हुई थी. 12 साल से टीम इंडिया अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. भारत ने घर में पिछले 51 टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 मैच गंवाए हैं. वहीं, टीम इंडिया ने साल 2012 से लेकर अभी तक अपने घर में 40 टेस्ट मैच जीते, इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को मिलाकर बात करें तो 2013 से घरेलू मैदान पर भारत ने कुल 53 टेस्ट मैच खेलते हुए 42 मैचों में जीत दर्ज की. (Image credit- ICC X)
02. ऑस्ट्रेलिया
घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती है. ऑस्ट्रेलिया ने 1994 से 2000 तक और फिर 2004 से लेकर 2008 तक घर में 10 टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था. (Image credit- ICC X)
03. वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 1976 से 1986 के बीच 10 साल के दौरान लगातार 8 घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इसके बाद मार्च 1998 से लेकर नवंबर 2001 तक के बीच में घर में लगातार सात टेस्ट सीरीज जीती थी. (Image credit- ICC X)
04. न्यूजीलैंड
घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमों में कीवी टीम भी शामिल है. न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने 2017 से लेकर 2020 तक अपने घर में लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीती थी.(Image credit- ICC X)
05. साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने मई 2009 से लेकर मई 2012 तक घर में लगातार सात टेस्ट सीरीज अपने नाम किए थे. (Image credit- ICC X)