CSK के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल में पहली बार हुआ ऐसा
चेन्नई सुपरकिंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की यह सातवीं हार है.
(Image credit- IPL/BCCI X)
Most defeats for CSK at Chepauk: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सिलसिला जारी है. सीएसके के होम ग्राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार ने टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को धूमिल कर दिया है. इस हार के साथ आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार
चेन्नई सुपर किंग्स की चेपॉक में लगातार चौथी हार है, एक ही सीजन में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब तक 9 मैचों में सिर्फ दो जीत और सात हार के साथ अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
घरेलू मैदान पर CSK का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
अपने गढ़ में भी सीएसके को सीजन की चौथी हार मिल चुकी है, यह उनका अपने घरेलू मैदान पर अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. सीएसके ने 2008 सीजन में चेपॉक में सात मैचों में चार मुकाबले हारे थे. सीजन 2012 में भी चार मैच हारे थे लेकिन तब उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर 10 मैच खेले थे. सीजन 2025 में तो सीएसके ने चेपॉक में पांच में से चार मैच गंवा दिए हैं जो आईपीएल में उनके प्रदर्शन के नए निचले स्तर को दर्शाता है.
प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीम को सिर्फ दो मैच में जीत मिली है. टीम अगर बाकी बचे मुकाबले भी जीतती है तो वह ज्यादा से ज्यादा 14 अंक तक ही पहुंच सकती है. 14 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना लगभग असंभव है.
बतौर कप्तान धोनी ने भी किया निराश
सीएसके के लिए इस सीजन में कई चीजें खराब रही हैं, न उनकी टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाई और न ही धोनी की बैटिंग में इस बार वह फिनिशिंग नजर आई जिसके लिए वह मशहूर हैं. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने से भी टीम के प्रदर्शन में कोई मदद नहीं मिली है, बतौर कप्तान धोनी भी मैच जिताने में कामयाब नहीं रहे हैं.
एक सीजन में चेपक पर CSK की सबसे ज़्यादा हार
04 हार- साल 2008 (सात मैच)
04 हार- साल 2012 (10 मैच)
चार हार- 2025 (पांच मैच)