इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर
क्रिकेट के मुकाबले में विकेटकीपर की भूमिका बहुत अहम होती है. ऐसे में आज हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपरों के बारे में बताएंगे.
PIC - X
क्रिकेट के मुकाबले में विकेटकीपर की भूमिका बहुत अहम होती है. ऐसे में आज हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपरों के बारे में बताएंगे.
1. मार्क बाउचर
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउटर विकेट के पीछे सबसे ज्यादा सफलता हासिल करने वाले विकेटकीपर हैं. उन्होंने अपने करियर में 467 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 952 कैच और 46 स्टंपिंग की थी. कुल मिलाकर उन्होंने विकेट के पीछे 998 शिकार किए थे.
2. एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में 396 मुकाबले खेले थे. इस दौारन उन्होंने 813 कैच और 92 स्टंपिंग की थी. गिलक्रिस्ट ने कुल 905 शिकार किए थे.
3. महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग में भी काफी सफल हुए. वह भारत के सबसे शानदार विकेटकीपर में से एक माने जाते हैं. धोनी ने अपने करियर में 538 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 634 कैच और 195 स्टंपिंग की थी. धोनी ने विकेट के पीछे 829 सफलता हासिल की थी.
4. कुमार संगाकारा
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने अपने करियर में कुल 594 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इसमें संगाकारा ने 539 कैच और 139 स्टंपिंग की थी. संगाकारा ने विकेट के पीछे कुछ 678 सफलताएं हासिल की थी.
5. इयान हेली
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हेली ने 287 इंटरनेशनल मुकाबले में 560 कैच और 68 स्टंपिंग की थी. उन्होंने कुल 628 सफलता हासिल की थी.