×

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टॉप-5 बैटर्स

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार शून्य होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम है.

Most ducks in champions Trophy

(Image credit- X)

Most ducks For ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का नाम है. टॉप-5 की लिस्ट में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार ‘डक’ होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट…

Shane watson out
(Image credit- X)

01. शेन वॉट्सन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉट्सन इस लिस्ट में टॉप पर हैं. शेन वॉट्सन 17 मैच की 15 इनिंग में चार बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं. वॉट्सन के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में 453 रन है. उन्होंने 41.18 की औसत और 82.81 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं.

Habibul Bashar
(Image credit- X)

02. हबीबुल बशर

बांग्लादेश के बल्लेबाज हबीबुल बशर का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हबीबुल बशर तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी में शून्य का शिकार बने थे. हबीबुल बशर ने पांच मैच खेले हैं, पांच मैच की पांच इनिंग में उन्होंने 48 रन बनाए हैं.

Nathan-Astle
(Image credit- X)

TRENDING NOW

03. नाथन एस्टल

न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल का नाम तीसरे स्थान पर है. नाथन एस्टल चैंपियंस ट्रॉफी में तीन बार ‘डक’ का शिकार बने थे. नाथन एस्टल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच की 13 इनिंग में 344 रन बनाए हैं. उनका औसत 28.66 का है.

Shoaib Malik
(Image credit-X)

04. शोएब मलिक

शोएब मलिक का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. शोएब मलिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं. शोएब मलिक ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 20 मैच खेले हैं, जिसमें 18 इनिंग में उन्होंने 23.75 की औसत से 380 रन बनाए हैं.

Sanath Jayasuriya
(Image credit-X)

04. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. सनथ जयसूर्या चैंपियंस ट्रॉफी में तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं. जयसूर्या ने 20 मैच की 20 इनिंग में 29.77 की औसत से 536 रन बनाए हैं.

trending this week