IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने बैटर्स, ग्लेन मैक्सवेल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार बने. उन्हें साईं सुदर्शन ने अपना शिकार बनाया.
(Image credit- X)
Most ducks in the IPL History: आईपीएल 2025 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल सके. मैक्सवेल साईं सुदर्शन का शिकार बने. इसके साथ ही ग्लेन मैक्सवेल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बैटर्स
01. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह आईपीएल में 19 बार बिना खाता खोल पवेलियन लौटे हैं. ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.
02. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में 18 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.
03. दिनेश कार्तिक
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. दिनेश कार्तिक आईपीएल में 18 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
04. पीयूष चावला
पीयूष चावला इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पीयूष चावला आईपीएल में 16 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. पीयूष चावला आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे हैं.
05. सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल में केकेआर का हिस्सा सुनील नरेन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. सुनील नरेन आईपीएल में 16 बार बिना खोले पवेलियन लौटे हैं.