Champions Trophy की एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा डालने वाली टीमें, ऑस्ट्रेलिया ने अपने रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे
Champions Trophy के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा एक्सट्रा डालने वाली टीमों की लिस्ट…
Most Extras in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. आज इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक्स्ट्रा रन की भरमार कर दी. उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में यहां उन टीमों के बारे में जानिए जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा एक्सट्रा डाली है.
1. भारत
एक्स्ट्रा डालने वाली टीमों में सबसे आगे भारतीय टीम का नाम है. भारत ने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में केन्या के खिलाफ 42 एक्सट्रा डाले थे. भारत से ज्यादा एक्स्ट्रा रन किसी भी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं डाला है.
2. नीदरलैंड
2002 चैंपियंस ट्रॉफी में नीदरलैंड के गेंदबाजों ने भी एक्सट्रा की भरमार कर दी थी. नीदरलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए इस मैच में 38 एक्स्ट्रा डाले थे.
3. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ 37 एक्स्ट्रा डाले हैं. लाहौर में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एक्स्ट्र सा काफी परेशान नजर आए. ऑस्ट्रेलिया ने आज अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
4. श्रीलंका
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में मोहाली में हुए मुकाबले में 36 एक्स्ट्रा डाले थे. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मुकाबले में एक्स्ट्रा से परेशान हो गए थे.
5. ऑस्ट्रेलिया
पांचवें नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया नाम आता है. ऑस्ट्रेलिया ने 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 एक्स्ट्रा डाले थे.