भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले तेज गेंदबाज, बुमराह ने दिग्गजों को पछाड़ा
टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट…
Most Fifer in Test By Indian Bowlers: टेस्ट फॉर्मेट में पांच विकेट हॉल लेना हर गेंदबाज के लिए काफी खास होता है. खासतौर पर जब कोई तेज गेंदबाज इस फॉर्मेट में पंजा लेने में कामयाब होता है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है. हम आपको भारत के उन तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार फाइफर लेने में कामयाबी हासिल की है.
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट झटका. इन 5 विकेट के साथ बुमराह ने जहीर खान और इशांत शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
कपिल देव
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे कपिल देव ने 131 टेस्ट के अपने करियर में कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कपिल ने टेस्ट में 434 विकेट झटके थे. इनमें कपिल ने 23 बार टेस्ट में फाइफर अपने नाम किया था.
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कपिल देव के इस खास लिस्ट में शामिल हुए हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में अपना 43वां टेस्ट खेल रहे हैं. बुमराह ने 43 टेस्ट की 82 पारियों में अब तक 190 विकेट झटके हैं. जिसमें उन्होंने 12 बार फाइफर अपने नाम किया है.
3. जहीर खान
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जहीर ने 92 टेस्ट के अपने करियर में 311 शिकार किए थे. इसमें उन्होंने 11 बार टेस्ट में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे.
4. इशांत शर्मा
भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने करियर में 105 टेस्ट मैच खेले हैं. इशांत ने इन मुकाबलों में 311 बल्लेबाजों का शिकार किया है. इशांत ने टेस्ट फॉर्मेट में 11 बार फाइफर लिया है.