ENG vs IND: लीड्स में बुमराह ने बरपाया कहर, पंजा खोल कपिल देव की बराबरी की

लीड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने फाइफर लेकर इतिहास रच दिया है. बुमराह ने इस फाइफर के साथ कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 22, 2025 9:19 PM IST

Jasprit Bumrah Create History: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में गेंद से गजब का कहर बरपाया है. इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने पंजा खोलते हुए पांच विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस फाइफर के साथ बुमराह ने घर से बाहर सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में महान कपिल देव की बराबरी कर ली है.

1. जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट में अपने करियर में 12वीं बार घर से बाहर विदेशी सरजमीं पर फाइफर लिया है. उन्होंने इस मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली है. बुमराह ने यह बड़ा मुकाम अपने 33वें विदेशी टेस्ट में पूरा किया है.

2. कपिल देव

भारत के पूर्व महान कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 66 मैच भारत के बाहर खेले थे. इसमें कपिल ने 12 बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके थे.

3. अनिल कुंबले

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज फिरकी गेंदबाज रहे अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 69 मैच विदेशी धरती पर खेला था. इसमें कुंबले ने गेंद से जादू करते हुए 10 बार फाइफर लिया था.

4. इशांत शर्मा

भारत के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विदेशी धरती पर अपने टेस्ट करियर में 62 मैच खेले हैं. इसमें इशांत शर्मा ने 9 बार पांच या उससे ज्यादा बल्लेबाजों का शिकार किया है.

5. आर अश्विन

भारत के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 40 मुकाबले भारत के बाहर खेले थे. इसमें अश्विन ने फिरकी के जाल में 8 बार फाइफर लेने में कामयाबी हासिल की थी.