कोहली ने टी20 फॉर्मेट में अर्धशतकों का शतक किया पूरा, अब सिर्फ 1 खिलाड़ी से रह गए पीछे

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली ने खास कीर्तिमान अपने नाम किया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 13, 2025 7:58 PM IST

Virat Kohli

Most Fifties in T20s: टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं.

1. डेविड वॉर्नर

इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम पहले नंबर पर आता है. डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में अब तक 400 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 108 बार अर्धशतक ठोका है.

2. विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और आरसीबी के स्टार विराट कोहली दूसरे नंबर पर आते हैं. विराट कोहली ने 405 टी20 मुकाबले अब तक खेले हैं. इसमें उन्होंने 100 बार पचासा जड़ा है.

3. बाबर आजम

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने करियर में अब तक 311 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 90 बार अर्धशतक लगाया है.

4. क्रिस गेल

चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज क्रिस गेल का नाम आता है. गेल ने अपने करियर में 463 टी20 मुकाबले खेले थे. गेल ने इसमें 88 बार हाफ सेंचुरी ठोकी है.

5. जोस बटलर

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का नाम पांचवें नंबर पर आते हैं. जो बटलर ने अपने करियर में अब तक 440 मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 86 अर्धशतक लगाए हैं.