IPL की एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने वाली टॉप- 5 टीमें, SRH का दबदबा
सनराइजर्स हैदराबाद ने इशान किशन की शतकीय पारी से राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है.
(Image credit- IPL/BCCI)
Most fours in a team innings in IPL: आईपीएल 2025 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हुई. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल मैच की एक इनिंग में सबसे अधिक चौके लगाने वाली टीम बन गई. हैदराबाद ने आठ साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. आईपीएल की एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने वाली टीमें
01. सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कुल 34 चौके लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने गुजरात लायंस का आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
02. दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने साल 2017 में कानपुर में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच में कुल 31 चौके जड़े थे.
03. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस की टीम साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अबूधाबी में कुल 30 चौके जड़े थे.
04. कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल की एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीमों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 में इडेन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कुल 27 चौके लगाए थे.
05. लखनऊ सुपरजायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने साल 2023 में मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में कुल 27 चौके जड़े थे.