विदेशी सरजमीं पर पहले 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बैटर्स, इंग्लिश बल्लेबाज निकला सबसे आगे

विदेशी सरजमीं पर पहले 10 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट…

By Saurav Kumar Last Updated on - December 7, 2024 6:25 PM IST

Image Credit: X

Most Hundred in Away Test: विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में रन बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. बहुत कम बल्लेबाज हैं जो विदेशी धरती पर जाकर बल्ले से शानदार खेल दिखाते हैं. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने विदेशी धरती पर पहले 10 मैच में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई है.

1. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस खास लिस्ट में सबसे आगे निकल गए हैं. हैरी ब्रूक ने विदेशी धरती पर पहले 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई है. उनके बल्ले से अब तक 7 शतक विदेशी धरती पर निकल चुके हैं. ब्रूक ने इन 10 टेस्ट में 89.35 के औसत से 1519 रन बनाए हैं. ब्रूक ने सेंचुरी के मामले में दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है.

2. सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बललेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने विदेशी धरती पर पहले 10 टेस्ट में 6 शतक लगाए थे. उन्होंने 115.47 की औसत से 1732 रन बनाए थे.

3. केन बेरिंगटन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के केन बेरिंगटन ने पहले 10 विदेशी सरजमीं पर खेले टेस्ट में 6 सेंचुरी जड़ी थी. बेरिंगटन के बल्ले से 1518 रन निकले थे.

4. एवर्टन विकेस (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एवर्टन विकेस ने विदेशी सरजमीं पर पहले 10 टेस्ट मैच में 5 शतक ठोके थे. उन्होंने 81.47 की दमदार औसत से 1222 रन बनाए थे.

5. वैली हैमंड (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वैली हैमंड ने विदेशी धरती पर पहले 10 टेस्ट मैच में 4 शतक लगाए थे. हैमंड ने 76.63 की औसत से 1226 रन ठोके थे.