भारत में एक सीजन में तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक, सचिन के खास क्लब में शामिल हुए करुण नायर

करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में चार शतक लगाए हैं, वहीं उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने पांच शतक लगाया था,

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 2, 2025 7:38 AM IST

(Image credit- X)

Most Hundreds across formats in a season in india: विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर का शानदार फॉर्म जारी है. करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में एक और शतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने खास लिस्ट में जगह बना ली है. करुण नायर भारत में एक सीजन में तीनों फॉर्मेट (फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए, टी-20) में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के क्लब में शामिल हो गए हैं. भारत में एक सीजन में तीनों फॉर्मेट (फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए, टी-20) में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बैटर्स…

sachin-tendulkar

01. सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 1994-95 सत्र में तीनों फॉर्मेट में कुल 10 शतक लगाए थे, उन्होंने 30 इनिंग में यह कारनामा किया था.

VVS-Laxman

02. वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. वीवीएस लक्ष्मण ने 1999-2000 सत्र में तीनों फॉर्मेट में कुल नौ शतक लगाया था. इसके लिए उन्होंने 22 इनिंग लिए थे.

(Image credit- X)

03. करुण नायर

करुण नायर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. करुण नायर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2024-25 सीजन के 30 इनिंग में कुल नौ शतक लगाए हैं.

sachin-tendulkar

04. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी मौजूद हैं. सचिन तेंदुलकर ने 1997-1998 सत्र में 25 इनिंग में कुल आठ शतक अपने नाम किए थे.

(Image credit- Sky sports X)

05. आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. आकाश चोपड़ा ने सत्र 2007-2008 में कुल 08 शतक लगाए थे. आकाश चोपड़ा ने यह कारनामा 37 इनिंग में किया था.

(Image credit- X)

06. मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. मयंक अग्रवाल ने सत्र 2017-2018 में 36 पारी में कुल 08 शतक अपने नाम किए थे.