IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, कोहली से सिर्फ 3 कदम पीछे केएल राहुल

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल काफी ऊपर आ गए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 18, 2025 10:01 PM IST

Most Hundreds in IPL: आईपीएल में आमतौर पर बल्लेबाज 20 ओवर में ज्यादा शतक नहीं लगा पाते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से इस लीग में कई बल्लेबाजों ने शतक ठोके हैं. केएल राहुल ने आज गुजरात के खिलाफ शतक ठोक आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में काफी ऊपर चले गए हैं. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.

1. विराट कोहली

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सबसे आगे फैंस के चहेते विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने अब तक आईपीएल 263 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 8 शतक ठोके हैं.

2. जोस बटलर

विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर जोस बटलर का नाम आता है. बटलर ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 119 मैच खेले हैं. इसमें बटलर ने 7 बार आईपीएल में शतक ठोका है.

3. क्रिस गेल

क्रिस गेल ने भी आईपीएल में कई शतक ठोके हैं. उन्होंने अपने करियर में 142 आईपीएल मुकाबले खेले. इसमें गेल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 6 शतक ठोके थे.

4. केएल राहुल

केएल राहुल ने आज आईपीएल करियर का पांचवां शतक लगाया है. केएल राहुल ने 143 मुकाबले में 5 शतक आईपीएल में लगा चुके हैं.

5. शुभमन गिल

शुभमन गिल का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. शुभमन गिल ने 115 मैच आईपीएल में खेले हैं. इसमें गिल ने 4 शतक ठोके हैं.