SENA देशों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर, बुमराह का यहां भी है जलवा

SENA देशों में कई भारतीय गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने विकेट का अंबार लगाया है. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने यहां सबसे ज्वादा विकेट लिए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 13, 2025 8:28 PM IST

Most International Wickets in SENA: सेना देश यानि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. इन देशों में हर गेंदबाज जाकर खुद का नाम बनाना चाहता है. हम आपको भारत के उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सेना देश में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल (Test, ODI and T20I) विकेट लिए हैं.

1. जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने सेना देश में अब तक 79 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 221 विकेट लिए हैं.

2. अनिल कुंबले

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज फिरकी गेंदबाज रहे अनिल कुंबले का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. अनिल कुंबले ने अपने करियर में 109 इंटरनेशनल मुकाबले सेना देश में खेले हैं इसमें उन्होंने 219 विकेट लिए हैं.

3. मोहम्मद शमी

तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम है. मोहम्मद शमी ने अपने करियर में अभ तक 85 मैच सेना देशों में खेले हैं. इसमें शमी ने 218 विकेट अपने नाम किए हैं.

4. जवागल श्रीनाथ

जवागल श्रीनाथ का भी सेना देशों में कमाल का प्रदर्शन रहा है. श्रीनाथ ने अपने करियर में 107 मैच सेना में खेले इसमें उन्होंने 212 विकेट अपने नाम किए थे.

5. कपिल देव

पांचवें नंबर पर महान कपिल दव का नाम है. कपिल देव ने अपने करियर में 114 मैच सेना देश में खेले. इसमें कपिल देव ने 212 विकेट अपने नाम किए थे.