सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी, भारतीय दिग्गज टॉप पर
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी…
Most Matches as a Captain: किसी भी टीम को चलाने में सबसे अहम भूमिका कप्तान की होती है. हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है.
1. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं. धोनी ने 332 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की थी जिसमें 178 मैच उन्हें जीत मिली और 120 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में 324 मुकाबले में कप्तानी की. इसमें 220 मैच पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीते और 77 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
3. स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग ने कीवी टीम की 303 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की. इसमें 128 मैच न्यूजीलैंड ने जीत जबकि 135 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
4. ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 286 मैचों में कप्तानी की. इनमें 163 मैचों में टीम को जीत मिली जबकि 89 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
5. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने 271 मैच में कंगारू टीम की कप्तानी की. इसमें 139 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि 89 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.