×

भारत के लिए 300 वनडे मैच खेलने वाले प्लेयर्स, कोहली लिस्ट में शामिल, किसका रिकॉर्ड बेहतर ?

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही वह कारनामा किया, जो उनसे पहले भारतीय क्रिकेट में छह खिलाड़ी ही कर पाए हैं.

300 ODI Match for India

(Image credit- X)

Most matches for india in odis Virat Kohli in List: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरते ही खास उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपना 300वां मैच खेला. ऐसा करने वाले वह भारत के सातवें खिलाड़ी हैं.

36 साल के विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक है. कोहली के नाम 51 शतक है. वह 51 शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 49 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारत के लिए 300 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट

Sachin Tendulkar
(Image credit- BCCI X)

01. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले प्लेयर्स हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक है. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी 154 विकेट चटकाए हैं.

MS Dhoni
(Image credit- BCCI X)

02. एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. धोनी ने भारत के लिए 347 वनडे मैच खेले हैं. धोनी के नाम 10599 रन है, जो उन्होंने 50.23 की औसत से बनाए हैं. धोनी के नाम नौ शतक है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के नाम एक इंटरनेशनल विकेट भी है.

Rahul dravid
(Image credit- BCCI X)

TRENDING NOW

03. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 340 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.15 की औसत से 10768 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ ने वनडे में 12 शतक लगाए हैं, उनके नाम चार विकेट भी है.

Azharuddin
(Image credit- BCCI X)

04. मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 334 वनडे मैच खेले हैं और वह लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. अजरुद्दीन के नाम 9378 रन है, उन्होंने यह रन 36.92 की औसत से बनाए हैं. अजहरुद्दीन ने सात शतक जड़े हैं, उन्होंने वनडे में 12 विकेट भी चटकाए हैं.

Sourav Ganguly
(Image credit- BCCI X)

05. सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. सौरव गांगुली ने भारत के लिए 308 वनडे मैच खेले हैं. सौरव गांगुली ने 22 शतक और 40.95 की शानदार औसत के साथ 11221 रन बनाए हैं. सौरव गांगुली के नाम वनडे में कुल 100 विकेट है.

Yuvraj Singh
(Image credit- BCCI X)

06. युवराज सिंह

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर है. युवराज सिंह ने भारत के लिए 301 वनडे मैच खेले हैं. युवराज सिंह ने 36.47 की औसत से 8609 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक शामिल है. युवराज सिंह के नाम 110 विकेट है.

Virat Kohli
(Image credit- BCCI X)

07. विराट कोहली

विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल हो गए है, कोहली इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है. विराट कोहली ने 300 वनडे मैच में 58.01 की औसत के साथ 14096 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम वनडे में कुल 51 शतक है. कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में पांच विकेट भी चटकाए हैं.

trending this week