Top 5: टेस्ट में पहले 5 विकेट हॉल के लिए सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले बॉलर्स, भारत के दो खिलाड़ी शामिल

टेस्ट में पहले 5 विकेट हॉल हासिल करने के लिए सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले टॉप-5 गेंदबाज…

By Saurav Kumar Last Updated on - October 25, 2024 6:51 PM IST

Image Credit: X

Most Overs Bowled for First Test Fifer: टेस्ट में फाइफर लेना हर गेंदबाज का सपना होता है. हालांकि कई खिलाड़ी को इसके लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपने पहले टेस्ट फाइफर के लिए सबसे ज्यादा ओवर डालने पड़े.

1. इन्तिखाब आलम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व फिरकी गेंदबाज इन्तिखाब आलम ने अपने टेस्ट करियर के पहले फाइफर लेने के लिए 877 ओवर डाले थे. इतने लंबे समय के बाद वह अपने करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे.

2. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के स्टार फिरकी गेंदबाज मिचेल सैंटनर लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में में अपने टेस्ट करियर के 862.3 ओवर में उन्होंने पहला फाइफर हासिल किया. उन्होंने पारी में कुल 7 विकेट झटके.

3. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने 844.2 ओवर डालने के बाद टेस्ट में पहली पारी फाइफर हासिल किया था.

4. मनिनदंर सिंह (भारत)

भारत के पूर्व फिरकी गेंदबाज मनिंनदर सिंह ने 845.4 ओवर डालने के बाद टेस्ट में पहली बार 5 विकेट हॉल हासिल किया था.

5. चंदु बोर्डे (भारत)

भारत के पूर्व खिलाड़ी चंदु बोर्डे ने 819.5 ओवर टेस्ट में डाले तब जाकर उन्हें पहली बार टेस्ट फाइफर हासिल हुआ था.