IPL 2018 से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी, टॉप पर है कमाल लाजवाब प्लेयर

IPL 2018 से लेकर अब तक कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. यहां जानिए उन प्लेयर्स के बारे में जो 2018 से लकर अब तक सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 11, 2025 5:40 PM IST

Jos Buttler

Most POTM in IPL: आईपीएल मुकाबले में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. अब तक कई खिलाड़ी यह अवार्ड कई बार जीत चुके हैं. यहां जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2018 से सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है.

1. केएल राहुल

लिस्ट में पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कमाल लाजवाब खिलाड़ी केएल राहुल का नाम है. केएल राहुल ने 2018 से लेकर अब तक आईपीएल में 96 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है.

2. जोस बटलर

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जोस बटलर लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. बटलर ने 2018 से लेकर अब तक आईपीएल में 88 मैच खेले हैं. इसमें बटलर ने 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है.

3. ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 2018 से लेकर अब तक 71 मैच खेले हैं. इसमें गायकवाड़ 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने में कामयाब रहे हैं.

4. एबी डीविलियर्स

आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने आईपीएल 2018 से लेकर अपने संन्यास तक 55 मैच खेले थे. इसमें वह 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने.

5. शिखर धवन

पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 2018 से लेकर अपने संन्यास तक आईपीएल के 95 मैच खेले. इसमें धवन 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने.