IPL 2025: पहले विराट ने की थी बराबरी अब रोहित फिर निकले आगे, इस खास लिस्ट में कोहली को छोड़ा पीछे
आईपीएल में आज विराट कोहली ने रोहित शर्मा की खास लिस्ट में बराबरी की थी हालांकि रोहित अगले ही मैच में कोहली से फिर आगे निकल गए.
rohit Sharma
Most POTM in IPL: आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतकर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार यह सम्मान पाने में रोहित शर्मा की बराबरी की थी. अब रोहित ने अगले ही मैच यानि आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में फिर से विराट कोहली को पछाड़ दिया है. हम आपको उन प्लेयर के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया.
1. एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. डी विलियर्स ने कुल 25 बार यह सम्मान हासिल किया है. रोहित का फॉर्म इस तरह बना रहा तो वह जल्द ही डीविलियर्स को पछाड़ देंगे.
2. क्रिस गेल
'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज़ के ओपनर क्रिस गेल ने 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने आईपीएल करियर में जीता था. गेल आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में से एक माने जाते हैं.
3. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं. रोहित शर्मा ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 20 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 20वां अवार्ड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में कमाल की पारी के बाद जीता है.
4. विराट कोहली
चौथे स्थान पर आरसीबी के स्टार और फैंस के चहेते विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में अब तक 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया. इस अवार्ड की लिस्ट में रोहित और कोहली के बीच दिलचस्प जंग छिड़ी हुई है.
5. महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और 5 बार आईपीएल जीत चुके महेंद्र सिंह धोनी भी अपने आईपीएल करियर में 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं. धोनी का बल्ला अभी भी आईपीएल में जमकर चल रहा है.