×

2024 में सबसे ज्यादा रन रेट से बल्लेबाजी करने वाली टॉप-10 टीमें, भारत ने भी मचाया तूफान

2024 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन रेट से बल्लेबाजी करने वाली टीमें...

Sanju Samson and Suryakumar Yadav

Image Credit: BCCI X

Most Run Rates in T20I in 2024: टी20 फॉर्मेट में हर टीम तेजी से रन बनाना चाहती है. ऐसे में हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा रन रेट से रन बनाए हैं.

1. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम लिस्ट में पहले नंबर पर है. कंगारू टीम ने 2024 में 18 पारियों में 9.8 के रन रेट से बल्लेबाजी की है. कंगारू टीम के 65.66 फीसदी रन बाउंड्री के जरिए आए हैं.

2. भारत

भारतीय टीम ने भी इस साल तूफान मचाया है. टीम इंडिया ने 2024 में 23 पारियों में 9.4 की रन रेट से टी20 में रन बनाए हैं. टीम के कुल रन में से 64.48 फीसदी बाउंड्री आई है.

TRENDING NOW

3. वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम ने इस साल 19 टी20 पारियों में 9.2 के रन रेट से बल्लेबाजी की है. टीम ने 63.25 फीसदी रन बाउंड्री के जरिए बनाए हैं.

Philip Salt

4. इंग्लैंड

इंग्लैंड ने 12 टी20 पारियों में इस साल 9.2 की रन रेट से बल्लेबाजी की है. इंग्लिश टीम ने 59.62 फीसदी रन बाउंड्री के जरिए बनाए हैं.

5. श्रीलंका

श्रीलंकाई टीम ने इस साल 18 टी20 पारियों में 8.3 की रन रेट से बल्लेबाजी की है. इस दौरान टीम के 57.36 फीसदी रन बाउंड्री के जरिए आए हैं.

Fakhar and Babar batting during a match

6. पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम ने 19 टी20 पारियों में 8.3 की रन रेट से बैटिंग इस साल की है. उन्होंने 56.92 फीसदी रन चौके-छक्के से बनाए हैं.

7. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम ने 2024 में 17 टी20 पारियों में 8.3 की रन रेट से बल्लेबाजी की है. टीम ने 56.84 फीसदी रन बाउंड्री के जरिए बनाई है.

8. दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस साल 18 टी20 पारियों मे 55.71 फीसदी रन चौके-छक्के से बनाए हैं. टीम के बल्लेबाजों ने 7.8 के रन रेट से बल्लेबाजी की है.

9. अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम ने 7.6 के रन रेट से इस साल बल्लेबाजी की है. उन्होंने 18 टी20 इंटरनेशनल में 52.21 फीसदी रन बाउंड्री के जरिए बनाए हैं.

Bangladesh cricket team

10. बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम ने इस साल 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 7.4 की रन रेट से बल्लेबाजी की है. टीम ने 51.57 फीसदी रन बाउंड्री के जरिए अर्जित किए हैं.

trending this week