CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स, विराट कोहली ने शिखर धवन को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में 31 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स बन गए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 29, 2025 8:13 AM IST

(Image credit- X)

Most runs Against CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी. आईपीएल में 17 साल बाद बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके घर पर हराया है. इससे पहले साल 2008 में ऐसा हुआ था. बेंगलुरु के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में 31 रन बनाए. लेकिन इस पारी में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. हम देखते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.

(Image credit- ipl/bcci)

01. विराट कोहली

विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 34 मैचों की 33 पारियों में 1084 रन बनाए हैं. आईपीएल में बेंगलुरु के इस बल्लेबाज ने चेन्नई के खिलाफ 37.37 के औसत से बल्लेबाजी की. कोहली का चेन्नई के खिलाफ बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन है.

(Image credit- Bcci/IPL)

02. शिखर धवन

शिखर धवन ने आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ 1057 रन बनाए थे. 29 मैचों की 29 पारियों में धवन ने 44.04 के औसत से चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी की. उनका सर्वाधिक स्कोर 101 रन नाबाद रहा. धवन आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं.

(Image credit- ipl/bcci)

03. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुके रोहित शर्मा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 35 मैचों में 896 रन बनाए हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने चेन्नई के खिलाफ एक सेंचुरी लगाई है. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 105 रन रहा है.

(Image credit- ipl/bcci)

04. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने 727 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाए. उन्होंने 33 मैचों में 29.08 के औसत से बल्लेबाजी की. उनका स्ट्राइक-रेट 138.47 का रहा. कार्तिक ने दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु की फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया.

(Image credit- X)

05. डेविड वॉर्नर

आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में वह इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली और हैदराबाद की फ्रैंचाइजी के लिए क्रिकेट खेला. वॉर्नर ने 21 मैचों में 696 रन चेन्नई के खिलाफ बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रहा. चेन्नई के खिलाफ उनका औसत 33.14 और स्ट्राइक-रेट 133.07 का रहा.