ODIs में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

वनडे इंटरनेशनल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में टॉप पर भारत के महान बल्लेबाज का नाम है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 27, 2025 5:34 PM IST

(Image credit- X)

Most runs as an opener in ODIS: वनडे इंटरनेशनल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है. टॉप-6 खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन भारतीय है. बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

(Image credit- X)

01. सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर लिस्ट में टॉप पर हैं. सचिन ने वनडे में बतौर ओपनर 344 मैच की 340 इनिंग में 15310 रन बनाए हैं. सचिन का औसत 48.29 का है. भारतीय दिग्गज ने बतौर ओपनर 45 शतक और 75 अर्धशतक जड़े हैं.

(Image credit- ICC X)

02. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. जयसूर्या ने बतौर वनडे ओपनर 388 मैच की 383 इनिंग में 12740 रन बनाए हैं. जयसूर्या का औसत 34.61 का है और उनके नाम बतौर ओपनर 28 शतक और 66 अर्धशतक है.

(Image credit- X)

03. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम सूची में तीसरे नंबर पर है. क्रिस गेल ने 280 मैच की 274 इनिंग में 39.45 की औसत से 10179 रन बनाए हैं. गेल के नाम बतौर ओपनर 25 शतक और 53 अर्धशतक है.

(Image credit- X)

04. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट 260 मैच की 259 इनिंग में 36.50 की औसत से 9200 रन बनाए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. गिलक्रिस्ट के नाम बतौर ओपनर 16 शतक और 53 अर्धशतक है.

(Image credit- X)

05. सौरव गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. सौरव गांगुली ने 242 मैच की 236 इनिंग में 9146 रन बनाए हैं. गांगुली का औसत 41.57 का है, उन्होंने बतौर ओपनर 19 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं.

(Image credit- BCCI X)

06. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 178 मैच की 176 इनिंग में 55.57 की औसत से 8836 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम बतौर ओपनर 29 शतक और 44 अर्धशतक है.