IND vs ENG: टेस्ट में भारत के लिए नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, अब कौन लेगा कोहली की जगह?

भारत के लिए टेस्ट में नंबर 4 पर कई दिग्गज बल्लेबाज खेले हैं. इस नंबर पर रन बनाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने नंबर 4 पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 8, 2025 10:54 PM IST

Sachin tendulkar vs Virat Kohli

Most Runs at No.4 in Test: टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना काफी चुनौतियों से भरा माना जाता है. इस नंबर पर भारतीय टीम के कई दिग्गजों ने बल्लेबाजी की है. संन्यास के पहले विराट कोहली भी इस नंबर खेलते नजर आते थे. हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन टेस्ट में बनाए हैं.

1. सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं सचिन तेंदुलकर. उन्होंने इस क्रम पर 13,492 रन बनाए, जो न केवल भारत बल्कि विश्व क्रिकेट में भी एक रिकॉर्ड है. उनके नाम दर्ज 51 टेस्ट शतक में से अधिकांश इसी पोजिशन पर बैटिंग के दौरान आए.

2. विराट कोहली

दूसरे स्थान पर हैं विराट कोहली, जिनका आक्रामक लेकिन संतुलित खेल उन्हें इस सूची में विशिष्ट बनाता है. उन्होंने कई मुश्किल विदेशी दौरों में टीम को संकट से बाहर निकाला. कोहली ने नंबर चार पर 50.09 की औसत से 7564 रन बनाए थे.

3. गुंडप्पा विश्वनाथ

गुंडप्पा विश्वनाथ 1970 और 80 के दशक के ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अपनी कलात्मक शैली से सभी का दिल जीता. विश्वनाथ ने टेस्ट में भारत के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए 5081 रन बनाए थे.

4. दिलीप वेंगसरकर

1980 के दशक में भारत के मजबूत मध्यक्रम के प्रमुख स्तंभ रहे दिलीप वेंगसरकर ने नंबर 4 पर स्थिरता प्रदान की. उन्होंने भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 2605 रन बनाए थे.

5. विजय मांजरेकर

पुराने दौर के तकनीकी रूप से सशक्त बल्लेबाज विजय मांजरेकर ने कठिन परिस्थितियों में भारतीय टीम को मजबूती दी. मांजरेकर ने इस बल्लेबाजी क्रम में टेस्ट में भारत के लिए 1714 रन बनाए थे.