T20I में 10वें ओवर के बाद बल्लेबाजी के लिए आकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स
टी20 इंटरनेशनल में 10वें ओवर के बाद बल्लेबाजी करने आए बैटर्स द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन.
Hardik-Pandya
Most T20I Runs After 10th Over: टी20 इंटरनेशनल में अंतिम के 10 ओवर में जमकर रन बनते हैं. आमतौर पर टीम के फिनिशर इस दौरान बल्लेबाजी करने आते हैं और जमकर चौके-छक्के लगाते हैं. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो टी20 इंटरनेशनल में 10 ओवर के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
1. हार्दिक पांड्या (भारत)
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. पांड्या अब तक 56 टी20 पारियों में भारत के लिए 10वें ओवर के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं. इस दौरान उन्होंने 1111 रन बनाए हैं. पांड्या का स्ट्राइक रेट 160.8 का रहा है.
2. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड मिलर लिस्ट ने अब तक 57 टी20 पारियों में 10वें ओवर के बाद बल्लेबाजी की है. इसमें मिलर ने 142.8 के स्ट्राइक रेट से 1018 रन बनाए हैं.
3. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपने देश के लिए अब तक 66 पारियों में 10वें ओवर के बाद बल्लेबाज की है. इसमें नबी ने 157.2 की स्ट्राइक रेट से 951 रन बनाए हैं.
4. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. धोनी अपने करियर में 56 बार भारत के लिए 10वें ओवर के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं. इसमें उन्होंने 142 के स्ट्राइक रेट 930 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश के खिलाड़ी महमदुल्लाह ने 52 टी20 पारियों में 135.7 के स्ट्राइक रेट से 841 रन 10वें ओवर के बाद बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं.