×

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर्स, टॉप-5 में चार भारतीय

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नौ ओवर की गेंदबाजी की और 74 रन खर्च किए. शमी को इस मैच में सिर्फ एक सफलता मिली.

Mohammed Shami

Mohammed Shami

Most runs Conceded in Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुई. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

Mohammed-Shami
Mohammed-Shami

01. मोहम्मद शमी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नौ ओवर में 74 रन लुटाए. उन्होंने 8.22 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की और एक विकेट हासिल किया.

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

02. रविचंद्रन अश्विन

भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में द ओवल में 10 ओवर में 70 रन लुटाए थे. अश्विन ने 7.00 की इकोनॉमी की गेंदबाजी से की थी और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी.

Jasprit Bumrah
(Image credit- BCCI X)

TRENDING NOW

03. जसप्रीत बुमराह

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में द ओवल में 09 ओवर में 68 रन खर्च किए थे. बुमराह की इकोनॉमी 7.55 की है और उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली थी.

ravindra-jadeja
ravindra-jadeja

04. रविंद्र जडेजा

भारत के स्पिनर रविंद्र जडेजा का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में द ओवल में 08 ओवर में 67 रन लुटाए थे. रविंद्र जडेजा की इकोनॉमी 8.37 की थी. जडेजा कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे.

Shadab khan
Shadab khan

05. शादाब खान

पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. शादाब खान ने भारत के खिलाफ साल 2017 में द ओवल में 07 ओवर में 60 रन लुटाए थे. उन्होंने 8.57 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी और दो विकेट अपने नाम किए थे.

trending this week