LSG के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर, मार्श इतिहास रचने से कुछ कदम दूर

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मार्श का नाम जुड़ गया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 22, 2025 10:48 PM IST

IPL 2025 में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. टीम के लिए एक नहीं बल्कि दो स्टार खिलाड़ियों ने इस बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के एक सिंगल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

1. केएल राहुल

इस लिस्ट में पहले नंबर पर केएल राहुल का नाम आता है. केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम के 616 रन बनाए थे. पूरे सीजन में केएल का बल्ला जमकर चला था.

2. मिचेल मार्श

मिचले मार्श का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है. मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में अब तक बल्ले से तबाही मचाकर रखा है. मार्श ने इस सीजन लखनऊ के लिए 560 रन बना लिए हैं. अभी उनके पास इस सीजन में एक मैच और खेलने का मौका है. ऐसे में वह लखनऊ के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.

3. केएल राहुल

केएल राहुल का नाम इस लिस्ट में तीसर नंबर पर भी आता है. केएल राहुल आईपीएल 2024 में भी अच्छी लय में रहे थे. उन्होंने लखनऊ के लिए इस सीजन में खेलते हुए 520 रन बनाए थे.

4. निकोलस पूरन

निकोलस पूरन का नाम भी लिस्ट में जुड़ गया है. निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में अब तक धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 511 रन बनाए हैं.

5. क्विंटन डीकॉक

क्विंटन डीकॉक ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. इस सीजन में डीकॉक ने बल्ले से 508 रन ठोक दिए थे.