डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, कंगारूओं का है दबदबा

डे नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट…

By Saurav Kumar Last Updated on - December 5, 2024 7:13 PM IST

Image Credit: X

Most Runs in Day/Night Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच होना है. इस टेस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

1. मार्नश लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन का रिकॉर्ड डे-नाइट टेस्ट में सबसे शानदार है. लाबुशेन ने डे-नाइट टेस्ट 14 पारियों में बल्लेबाजी की है. इनमें उन्होंने 4 शतक की मदद से 894 रन बनाए हैं. लाबुशेन का इस दौरान बल्लेबाजी औसत 63.85 का रहा है.

2. स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने डे-नाइट टेस्ट में 21 दफा बल्लेबाजी की है. इनमें स्मिथ ने 1 शतक की मदद से 760 रन बनाए हैं.

3. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने डे-नाइट टेस्ट की 17 पारियों में बल्लेबाजी की थी. इनमें वॉर्नर ने 1 सेंचुरी की मदद से 753 रन बनाए थे.

4. ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड का भी रिकॉर्ड डे-नाइट टेस्ट में शानदार रहा है. हेड ने 12 पारियों में 2 सेंचुरी के मदद से 543 रन बनाए हैं.

5. ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अब तक डे-नाइट टेस्ट में 13 बार बल्लेबाजी की है. इनमें हेड ने 1 शतक की मदद से 516 रन बनाए हैं.