भारतीय टेस्ट कप्तान के डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन, शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
शुभमन गिल कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. शुभमन गिल से पहले यह कारनामा सिर्फ विराट कोहली ने ही किया था
Indian captains
Most runs in debut series as India Test captain: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड में जमकर बोल रहा है. शुभमन गिल इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच में तीन शतक जड़ चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. शुभमन गिल ने इसके साथ ही विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
01. शुभमन गिल
भारत के शुभमन गिल बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शुभमन गिल ने साल 2025 में इंग्लैंड में सीरीज के पहले दो मैच में ही 515 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक के साथ दो शतक भी शामिल है. उन्होंने कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
02. विराट कोहली
विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. विराट कोहली ने बतौर कप्तान साल 2014 में डेब्यू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट की चार पारी में 449 रन बनाए थे.
03. विजय हजारे
विजय हजारे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. विजय हजारे ने बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में साल 1951-52 में घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सात पारी में 347 रन बनाए थे.
04. नारी कॉन्ट्रैक्टर
नारी कॉन्ट्रैक्टर का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. नारी कॉन्ट्रैक्टर ने 1960-61 में पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में छह पारी में 319 रन बनाए थे.
05. दिलीप वेंगसरकर
दिलीप वेंगसरकर का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. दिलीप वेंगसरकर ने 1987-88 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए पांच पारी में 305 रन बनाए थे.
06. अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर है. अजहरऊद्दीन ने 1989-1990 में न्यूजीलैंड में बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में चार पारी में 303 रन बनाए थे.