IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप- 07 बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्हें ऑरेंज कैप का खिताब भी दिया गया.
(Image credit- Gujarat Titans X)
Most runs in IPL 2025: आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से मात दी. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...
01. साईं सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 15 मैच की 15 इनिंग में 759 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाया.
02. सूर्य कुमार यादव
सूर्य कुमार यादव का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. सूर्य कुमार यादव ने 16 मैच की 16 इनिंग में 717 रन बनाए. सूर्या ने पांच अर्धशतक लगाया.
03. विराट कोहली
विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. विराट कोहली ने 15 मैच की 15 इनिंग में 657 रन बनाए. विराट कोहली के बल्ले से आठ अर्धशतक आए.
04. शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 15 मैच की 15 इनिंग में छह अर्धशतक के साथ 650 रन बनाए.
05. मिचेल मार्श
लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज मिचेल मार्श का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. मार्श ने 13 मैच की 13 इनिंग में 627 रन बनाए. मार्श ने इस सीजन एक शतक और छह अर्धशतक लगाया.
06. श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. अय्यर ने 17 मैच की 17 इनिंग में 604 रन बनाए. अय्यर के बल्ले से छह अर्धशतक आया.
07. यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम लिस्ट में सातवें नंबर पर है. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 में 14 मैच की 14 इनिंग में 559 रन बनाए. जायसवाल के बल्ले से छह अर्धशतक आया.