×

GT vs MI: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित ने हासिल किया बड़ा मुकाम

मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बड़ा मुकाम हासिल करते हुए आईपीएल में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

Rohit Sharma 7 Thousand IPL Runs: आईपीएल इतिहास में बल्लेबाजों को बोलबाला पहले सीजन से लेकर अब तक देखने को मिला है. आज मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Virat Kohli Six

1. विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस खास लिस्ट में सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 266 मैच में 8 शतक और 63 अर्धशतक की मदद से 8618 रन ठोके हैं.

2. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्ले से बड़ा मुकाम हासिल करते हुए आईपीएल में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ने 271 मुकाबले में 2 शतक और 47 अर्धशतक की मदद से 7038 रन बनाए हैं.

TRENDING NOW

3. शिखर धवन

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन शामिल हैं. शिखर धवन ने अपने 222 मैच के आईपीएल करियर में 2 सेंचुरी और 51 अर्धशतक लगाते हुए 6769 रन बनाए थे.

David-Warner

4. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल करियर में अब तक 184 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 62 अर्धशतक की मदद से 6565 रन ठोके हैं.

Suresh Raina

5. सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने 205 मैच के आईपीएल करियर में 1 शतक और 39 अर्धशतक ठोके थे. इसमें रैना के बल्ले से 5528 रन निकले थे.

trending this week