ENG vs IND: कोहली या द्रविड़ नहीं मैनचेस्टर में इन भारतीय का जमकर बोला है बल्ला, टॉप-5 में कई बड़े नाम शामिल
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपना अगला मुकाबला मैनचेस्टर में खेलना है. इस मुकाबले से पहले जानिए उन टॉप-5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
Most Runs at Manchester : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 मार्च से मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है. इस मैदान पर भारतीय टीम अब तक एक भी टेस्ट मैच जीत नहीं सकी. हालांकि भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मैदान पर जमकर रन बनाए हैं. हम आपको टॉप-5 उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
1. सुनील गावस्कर
पहले नंबर पर भारत के लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर महान सुनील गावस्कर का नाम आता है. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में इस मैदान पर तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 5 पारियों में 242 रन बनाए हैं. गावस्कर ने इस मैदान पर एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाया है.
2. विजय मर्चेंट
दूसरे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज विजय मर्चेंट का नाम आता है. विजय मर्चेंट ने अपने टेस्ट करियर में 2 टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेले थे. इसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 225 रन बनाए थे.
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मैनचेस्टर के मैदान पर बल्ले से धमाल मचाते हुए 179 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस मैदान पर 1 मैच खेला जिसमें उन्होंने कुल 190 रन बनाए थे.
4. सचिन तेंदुलकर
भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मैनचेस्टर के मैदान पर अपने करियर में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था. इसमें उन्होंने 187 रन बनाए थे. सचिन ने इस मैदान पर एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था.
पांचवें नंबर पर सैयद मुश्ताक अली का नाम आता है. मुश्ताक अली ने अपने करियर में 2 टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेले थे. इसमें उन्होंने 172 रन बनाए थे. मुश्ताक अली भी इस मैदान पर एक शतक लगा चुके हैं.