ENG vs IND: 2023 से भारत के लिए टेस्ट में इन बल्लेबाजों ने ठोके हैं सबसे ज्यादा रन, 2 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास
साल 2023 से भारत के लिए कई बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं. हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस समय से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal
Most Runs in Test For India: भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का असली टेस्ट होगा. सीरीजी के आगाज से पहले हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट में साल 2023 से बल्ले से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
1. यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं. जायसवाल का बल्ला पिछले 2 साल से टेस्ट में जमकर बोल रहा है. उन्होंने 2023 से अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 36 पारियों में 4 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 1798 रन बनाए हैं.
2. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर काबिज हैं. रोहित शर्मा ने 22 टेस्ट मैच साल 2023 से खेले थे. इसमें रोहित ने 4 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1164 रन बनाए थे.
3. शुभमन गिल
भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल 2023 से लेकर अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें गिल ने 34 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक बल्ले से लगाए हैं. गिल ने 2023 से लेकर अबतक 1157 रन बनाए हैं. गिल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे.
4. विराट कोहली
भारत के पूर्व दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2023 से टीम इंडिया के लिए 19 मैच में प्रतिनिधित्व किया था. इसमें कोहली ने 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1111 रन बनाए थे.
5. रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं. जडेजा ने साल 2023 से लेकर अब तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 847 रन बनाए हैं.