ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर्स, सिर्फ 2 एक्टिव खिलाड़ी लिस्ट में
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज…
Image Credit: X
Most Test Runs in Australia: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस टूर्नामेंट से पहले हम आपको भारत के उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने कंगारूओं की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
1. सचिन तेंदुलकर
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 38 टेस्ट पारियों में 7 अर्धशतक और 6 शतक की मदद से 1809 रन बनाए हैं. सचिन का ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी औसत 53.21 का है.
2. विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी भाता है. कोहली ने कंगारू सरजमीं पर 25 टेस्ट पारियों में 4 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 1352 रन बनाए हैं.
3. वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के पूर्व भरोसेमंद बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर में 29 पारियां ऑस्ट्रेलिया में खेली है. लक्ष्मण ने 4 अर्धशतक और 4 शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 44.14 की औसत से 1236 रन बनाए हैं.
4. राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के पूर्व कोच और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 30 टेस्ट पारियां खेली है. इनमें द्रविड़ ने 6 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 1143 रन बनाए हैं.
5. चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने कंगारू टीम की धरती पर 21 टेस्ट पारियां खेली है. इनमें पुजारा ने 5 अर्धशतक और 3 शतक की मदद से 993 रन बनाए हैं.