यूएई के प्लेयर ने 6 छक्के लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा का सबसे बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त
यूएई के कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 37 बॉल में 67 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने छह छक्के लगाए.
Muhammad Waseem
Most sixes as a captain in T20I: यूएई के बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने टी-20 इंटरनेशनल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वह अब बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.
मुहम्मद वसीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 37 बॉल में 67 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने छह छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी…
01. मुहम्मद वसीम
.यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 110 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 54 पारी में यह कारनामा किया है.
02. रोहित शर्मा
भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा ने 62 टी-20 इनिंग में 105 छक्के जड़े थे. रोहित ने पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की थी.
03. इयॉन मोर्गन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इयॉन मोर्गन ने 72 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 65 इनिंग में 86 छक्के लगाए थे.
04. आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. आरोन फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल के 76 मैच की 76 इनिंग में 82 छक्के जड़े थे.
05. कडोवाकी फ्लेमिंग
जापान के कडोवाकी फ्लेमिंग का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल के 39 मैच की 39 इनिंग में 79 छक्के लगाए हैं.
06. जोस बटलर
इंग्लैंड के टी-20 टीम के पूर्व कप्तान जोस बटलर इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. जोस बटलर ने 51 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 48 इनिंग में 69 छक्के लगाए हैं.
07. रोवमेन पॉवेल
वेस्टइंडीज के रोवमेन पॉवेल इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है. रोवमेन पॉवेल ने 37 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 34 इनिंग में 64 छक्के लगाए हैं.