IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले बॉलर्स, राशिद खान की लिस्ट में एंट्री
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान के नाम आईपीएल में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
(Image credit-X)
Most sixes conceded in an IPL season: आईपीएल 2025 में रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. उन्होंने मोहम्मद सिराज की बराबरी कर ली. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले बॉलर्स…
01. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने साल 2024 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 31 छक्के लुटाए थे.
02. राशिद खान
राशिद खान लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने मोहम्मद सिराज की बराबरी कर ली है. राशिद ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए आईपीएल 2025 में 31 छक्के लुटाए हैं. राशिद खान टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
03. वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. वानिंदु हसरंगा ने साल 2024 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 30 छक्के लुटाए थे.
04. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. युजवेंद्र चहल ने साल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 30 छक्के लुटाए थे. चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
05. ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. ड्वेन ब्रावो ने साल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए 29 छक्के लुटाए थे.