टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स, टिम साउदी खास क्लब में हुए शामिल
टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट….
Image Credit: X
Most Sixes in Test: टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाज आम तौर पर आराम से बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. बहुत कम ही ऐसे बल्लेबाज जो इस फॉर्मेट में तेजी से बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे.
1. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट फॉर्मेट में भी तेजी से रन बनाते हैं. स्टोक्स ने 110 मैच के अपने टेस्ट करियर में अब तक 133 छक्के लगाए हैं.
2. ब्रेंडन मैकलम (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान में इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकलम ने अपने 101 मैच के करियर में 107 छक्के लगाए थे. वह टेस्ट में भी तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर थे.
3. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में हर फॉर्मेट में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैच 100 छक्के लगाए थे.
4. टिम साउदी (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे टिम साउदी ने पहली पारी में 3 छक्के लगाए हैं. टिम इन 3 छक्के के साथ टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साउदी ने करियर में 98 छक्के लगाए हैं. उन्होंने यह छक्के 107 मैच लगाए थे.
5. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने टेस्ट करियर 103 टेस्ट मैच खेले थे. इन मुकाबले में गेल ने बल्ले से धमाका करते हुए 98 छक्के जड़े थे.