T20Is में भारत के सबसे सफल कप्तान, टॉप पर रोहित, मगर सूर्या का रिकॉर्ड चौंका देगा

Most successful captains for India in T20IS: टी-20 में भारत के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में दिग्गजों का नाम है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 18, 2025 10:23 AM IST

(Image credit- X)

Most successful captains for India in T20IS: टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सफल कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम टॉप पर है. टॉप-5 में सूर्य कुमार यादव भी शामिल हैं, जिनका रिकॉर्ड चौंकाने वाला है.

(Image credit- BCCI X)

01. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 62 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 50 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 12 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. रोहित का जीत प्रतिशत 80.65 है.

MS Dhoni

02. एमएस धोनी

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में भारत ने 72 मैच खेले हैं, इसमें से 42 मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 28 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. धोनी का जीत प्रतिशत 58.33 है.

(Image credit- BCCI X)

03. विराट कोहली

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कुल 50 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 32 में जीत और 16 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली का जीत प्रतिशत 64.00 है.

Hardik Pandya

04. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने कुल 16 मुकाबले खेले है. पांड्या के नेतृत्व में टीम ने 16 मुकाबले में 10 में जीत हासिल की है, जबकि छह मैच में टीम को हार मिली है. हार्दिक पांड्या का जीत प्रतिशत 62.5 है.

Suryakumar Yadav

05. सूर्य कुमार यादव

टीम इंडिया के वर्तमान टी-20 कप्तान सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं. 11 मुकाबले में भारत को नौ में जीत मिली है,जबकि टीम ने सिर्फ दो मुकाबले गंवाए हैं. सूर्या का जीत प्रतिशत 81.82 है, जो किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा है.