T20I में किस टीम के बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक? जानिए भारत की पोजिशन
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमों की लिस्ट…
Image Credit: X
Most T20I Centuries Scored by Team: टी20 फॉर्मेट के हर टीम के बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए नजर आते हैं. हम आपको बताएंगे किस टीम के बल्लेबाजों ने कितने टी20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं.
1. भारत
भारतीय टीम का डंका इस खास लिस्ट में बजता है. टीम इंडिया इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं. भारत के बल्लेबाजों ने अबतक 20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. भारत के आस-पास भी कोई टीम मौजूदा नहीं है.
2. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम की ओर से अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल शतक निकले हैं. कीवी टीम लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
3. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. कंगारू टीम सेंचुरी की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
4. दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की ओर से आज तक टी20 इंटरनेशनल में 8 शतक लगे हैं.
5. इंग्लैंड
इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज आज तक टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल शतक लगा पाए हैं.
6. वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम की ओर से भी टी20 इंटरनेशनल में 6 शतक निकले हैं.
7. पाकिस्तान
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक ठोके हैं.
8. अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के तीन बल्लेबाज T20I सेंचुरी जड़ने में कामयाब हो पाए हैं.
9. श्रीलंका
श्रीलंका के 2 बल्लेबाज इस फॉर्मेट में अपने देश के लिए शतक लगाने में कामयाब रहे हैं.
10. बांग्लादेश
बांग्लादेश की ओर से अब तक सिर्फ 1 शतक टी20 इंटरनेशनल में आया है.