T20 फॉर्मेट के सबसे ज्यादा मुकाबला खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स, विराट कोहली खास लिस्ट में हुए शामिल
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है.
Most T20s Match Played By Indian Players: टी20 फॉर्मेट में भारत के कई खिलाड़ी ने अब तक काफी मुकाबले खेले हैं. विराट कोहली आज आईपीएल में केकेआर के खिलाफ उतरते ही इतिहास रच दिया है. ऐसे में हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं.
1. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस खास लिस्ट में पहले नंबर आते हैं. रोहित शर्मा अब तक टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक 448 मैच खेले हैं.
2. दिनेश कार्तिक
रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम है. दिनेश कार्तिक ने आज तक टी20 फॉर्मेट में 412 मुकाबले खेले हैं.
3. विराट कोहली
विराट कोहली भी रोहित और कार्तिक के 400 टी20 मुकाबले के क्लब में शामिल हो गए हैं. विराट कोहली ने आज आईपीएल में अपना 400वां मुकाबला खेलने उतरे.
4. महेंद्र सिंह धोनी
भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक टी20 फॉर्मेट में 391 मैच खेले हैं.
5. सुरेश रैना
भारत के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने करियर में 336 मैच टी20 फॉर्मेट में खेले हैं. रैना भारत के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.