टेस्ट में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 पर रहने वाले गेंदबाज, लिस्ट में सिर्फ एक एक्टिव प्लेयर मौजूद
टेस्ट फॉर्मेट में हर गेंदबाज यही चाहता है कि वह रैंकिंग में नंबर 1 पर बने. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा लंबे समय तक नंबर 1 बने रहे थे.
Most Days as No.1 in Test Rankings: टेस्ट में हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा करे. कई दिग्गज गेंदबाजों ने इस लिस्ट में लंबे समय तक राज किया है. हम आपको उन स्टार गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा समय तक नंबर 1 का ताज अपने पास रखा है.
1. डेल स्टेन
इस लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के खूंखार पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम पहले नंबर पर आता है. डेल स्टेन अपने करियर में 2343 दिन तक गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर बने रहे थे. स्टेन ने अपने करियर में 93 टेस्ट मैच खेले थे. इसमें उन्होंने 439 विकेट अपने नाम किए थे.
2. कर्टली एंब्रोस
दूसरे नंबर पर महान कैरेबियाई गेंदबाज कर्टली एंब्रोस का नाम आता है. एंब्रोस अपने करियर में 1719 दिन तक नंबर 1 बने रहे थे. एंब्रोस के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 98 टेस्ट में 405 विकेट अपने नाम किए थे.
3. मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के पूर्व महान फिरकी गेंदबाज और दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन तीसरे नंबर पर आते हैं. मुरलीधरन करियर में 1711 दिन तक रैंकिंग में पहले नंबर पर रहे थे. उन्होंने अपने करियर में 133 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 800 विकेट अपने नाम किए थे.
4. पैट कमिंस
चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का नाम है. कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में 1313 दिन तक नंबर 1 पर बने हुए थे. कमिंस ने अब तक 68 टेस्ट मैच में 301 विकेट अपने नाम किए थे.
5. ग्लेन मैक्ग्रा
ग्लेन मैक्ग्रा का नाम पांचवें नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट में 1306 दिन तक नंबर 1 पर बना रहा था.मैक्ग्रा ने अपने करियर में 124 टेस्ट मैच में 563 विकेट अपने नाम किए थे.