ENG vs IND: गांगुली, द्रविड़, रहाणे कई दिग्गजों से आगे निकले राहुल, लॉर्ड्स में सेंचुरी जड़ रच दिया इतिहास
लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक ठोका. इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाकर उन्होंने इतिहास रच दिया है.
Most Test Centuries at Lords: लॉर्ड्स पर रन बनाना और अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. इस मैदान पर बहुत कम ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने शतक ठोका है. हालांकि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल ने लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा शतक ठोक दिया है. हम आपको आज उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर शतक ठोके हैं.
1. दिलीप वेंगसरकर
इस खास लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर सबसे ऊपर आते हैं. उन्हें लॉर्ड्स के मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी रास आता था. अपने करियर में दिलीप 4 टेस्ट इस मैदान पर खेलने उतरे जिसमें उन्होंने 3 शतक के मदपर 508 रन बनाए.
2. केएल राहुल
केएल राहुल का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर काबिज हो गए हैं. केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना दूसरा शतक आज इंग्लैंड के खिलाफ लगा दिया है. राहुल ने इससे पहले आखिरी इंग्लैंड दौरे पर भी लॉर्ड्स के मैदान पर शतक ठोका था.
3. सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं. गांगुली ने इस मैदान पर 131 रन की पारी खेली थी.
4. अजित अगरकर
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर अजित अगरकर भी इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं. अगरकर ने 2002 में 109 रन की नाबाद पारी लॉर्ड्स पर खेली थी.
इनके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, मांकड़, अजिंक्य रहाणे, रवि शास्त्री और गुंडप्पा विश्वनाथ ने भी इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक ठोका है.